IPL 2021 KKR vs RR: RR batted horrible in bating PP, worst power play in IPL history|वनइंडिया हिन्दी

2021-10-07 3,962




In the match being played between Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals, Kolkata today batted well and put 171 runs on the board for the loss of 4 wickets and put a difficult challenge in front of Rajasthan. But it seems that now the team of Rajasthan Royals does not want to win this match because today they have shown very bad batting in the first powerplay. Chasing a target of 172 runs, Rajasthan Royals today lost 4 wickets in the first 6 overs and could score only 17 runs.

कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आज कोलकाता ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए आज 4 विकेट्स के नुकसान पर 171 रन्स बोर्ड पर लगाए है और राजस्थान के सामने एक मुश्किल चुनौती रख दी है। मगर ऐसा लग रहा है की अब राजस्थान रॉयल्स की टीम मानो ये मुकाबला जीतना ही न चाहती हो क्युकी आज उन्होंने पहले पॉवरप्ले में बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी कर के दिखाई है। राजस्थान रॉयल्स ने आज 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 6 ओवर्स में 4 विकेट्स गवां दिए और महज़ 17 ही रन्स लगा पाए।

#IPL2021 #KKRvsRR #IPLLiveMatch